लखीमपुर खीर। हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े थाने के सामने से उठा ले गए मोटरसाइकिल। मोटरसाइकिल चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। मितौली थाना क्षेत्र के कैमीभूड़ निवासी सुधीर सिंह पुत्र विनोद सिंह मितौली कस्बे में बाजार में सामान लेने आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल थाने के सामने अस्पताल के पास खड़ी कर दी और बाजार चले गए। तभी अज्ञात तीन व्यक्तिय आए और मोटरसाइकिल उठा ले गए, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के चोरो का सारा मामला रिकॉर्ड हो गया। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।