Jofra Archer aims to play in 2021 T20I World Cup and Upcoming Ashes Series| Oneindia Sports

Views 84



England’s pace sensation, Jofra Archer says that he will give his best shot to remain fit keeping in mind the T20 World Cup and the Ashes in Australia later this year. The speedster of late has had a bout with his elbow injury which ruled him out from two Test matches in the Test series against India; he was also rested for the preceding Test series in Sri Lanka. While Jofra Archer returned to action on Friday, in the T20I, with a blistering fast bowling performance bagging the Man of the Match award, however, he has indicated that he is not at full fitness as the shoulder continues to trouble him.

जोफ्रा आर्चर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कोहिनूर हीरे की तरह हैं. और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस गेंदबाज को बचाकर रखना चाहता है. मौजूदा समय में जोफ्रा आर्चर ही इंग्लैंड टीम की पेस अटैक को लीड करते हैं. क्रिस वोक्स और मार्क वुड बाद में आते हैं. इयोन मॉर्गन की सेना के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर जोफ्रा आर्चर ही हैं. वैसे तो इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं. पर कोई एक मैच बल्लेबाज जीता सकता है. पर बड़े टूर्नामेंट और सीरिज को जीतने के लिए गेंदबाजों का रोल बहुत ज्यादा होता है. विश्वकप में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. और नतीजा सभी के सामने है. आगे एशेज सीरिज और टी20 विश्व कप है. ऐसे में जोफ्रा आर्चर खुद को बचाकर रखना चाहते हैं.


#JofraArcher #Ashes #EoinMorgan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS