Prithvi Shaw had a miserable 2020 with the bat as he failed to capitalize on the chances provided to him. The 21-year-old batting sensation had to endure a below-par season in Indian Premier League 2020 for Delhi Capitals as coach Ricky Ponting highlighted the shortcomings in his game. Then his weakness to in-swingers was again exposed during India’s tour of Australia. Shaw opened the innings for India in the first Test in Adelaide and played just 6 balls in the two innings he played.
टेस्ट क्रिकेट के लेजेंड बन चुके आर अश्विन के लिए वनडे और टी20 टीम का दरवाजा बंद हो चुका है. लग तो कुछ ऐसा ही रहा है विराट कोहली के बयान से. आर अश्विन की लिमिटेड ओवर की टीम में वापसी अब संभव नहीं है. जब तक कि बाकी खिलाड़ी खराब नहीं खेलते. एमएस धोनी के सबसे बड़े गेंदबाज आर अश्विन एक समय हुआ करते थे. तुरुप का इक्का आप अश्विन को कह सकते हैं. अश्विन और जडेजा की जोड़ी कमाल थी. सभी फोर्मेट में ये दोनों ही खिलाड़ी खेला करते थे. फिर कुलदीप यादव और चहल आ गए. रविन्द्र जडेजा ने तो किसी तरह अपनी टीम में जगह बना ली. चूँकि, जडेजा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. अश्विन से बड़े शॉट्स नहीं लगते हैं. वो अलग बात है कि टेस्ट में अश्विन के नाम पांच शतक है, जो कि जडेजा से चार ज्यादा है.
#PrithviShaw #SachinTendulkar