Delhi Capitals opener Prithvi Shaw is batting on unbeaten 227, scored off 152 balls, against Puducherry reaching his maiden double ton in 45th over of the innings. Shaw, who now has 6 centuries in List A cricket, had a previous highest score of 150 for India A against New Zealand A prior to this knock.By doing so, he has become the 8th Indian batsman to score a double-century in List A cricket.
दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से अच्छी फॉर्म का इंतजार कर रहे थे। फॉर्म में वापसी का इंतजार पृथ्वी शॉ को इसलिए भी था, क्योंकि उनको भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। यहां तक कि पिछले
साल आइपीएल में भी वे रन नहीं बना पाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के बाद उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। अब पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर कमाल कर दिया है।
#VijayHazareTrophy #PrithviShaw #DoubleCentury