विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिर से अपना दम दिखाया और सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल डाली। पृथ्वी शॉ की इस पारी के दम पर मुंबई की टीम ने सौराष्ट्र को क्वार्टर फाइनल मैच में 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मुंबई की जीत में पृथ्वी शॉ की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 21 चौकों की मदद से नाबाद 185 रन बनाए।
Mumbai captain Prithvi Shaw returned to form with a sparkling ton in the quarter-final of the ongoing Vijay Hazare Trophy 2021 season. Playing against Saurashtra in Delhi, the right-handed opening batsman smacked his third century of the tournament after he was dismissed for low scores against Rajasthan and Himachal Pradesh.
#VijayHazare2021 #PrithviShaw #QuaterFinal