Maha Shivratri 2021 Date And Time: पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 11 मार्च को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर इस वर्ष एक विशेष शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो इस शिवरात्रि की महिमा में वृद्धि करता है. इस वर्ष महाशिवरात्रि के दिन शिव योग बन रहा है. शिव योग में भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. आज हम आपको महाशिवरात्रि का पूजा मुहूर्त और पूजन सामग्री के बारे में बता रहे हैं ताकि आप समय पूर्व उन पूजन सामग्री का प्रबंधन कर लें और विधि विधान से भगवान शिव की आराधना उस दिन कर सकें।
Maha Shivratri 2021 Date And Time: According to the Panchang, the festival of Mahashivaratri will be celebrated on March 11 this year on the date of the Trayodashi of the Krishna Paksha of the month of Falgun. A special auspicious yoga is being built this year on Mahashivaratri, which increases the glory of this Shivaratri. This year, Shiva Yoga is being done on the day of Mahashivaratri. Worshiping Lord Shiva lawfully in Shiva Yoga achieves special merit.Know Mahashivaratri Puja Muhurta and Pujan Samagri so that you can manage those worship materials before time and worship Lord Shiva on that day with the help of law.
#Mahashivratri2021 #MahashivratriPujanSamagri