House-to-house preparations are almost complete for Diwali, one of the biggest festivals of India. It is a big festival of Hindu culture celebrated every year. Along with Deepotsav, this festival of lights is also called the festival of happiness in the country. Spiritually, the festival of Diwali signifies the 'victory of light over darkness'. On the festival of Diwali, special worship is done to Maa Lakshmi and Lord Ganesha. The belief behind this is that by worshiping Goddess Lakshmi on Diwali, along with wealth, happiness, prosperity and fame are attained.
भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली (Diwali 2021) को लेकर घर-घर में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। यह हर वर्ष मनाया जाने वाले हिंदू संस्कृति का एक बड़ा त्योहार है। देश में रोशनी के इस त्योहार को दीपोत्सव (Deepotsav) के साथ साथ खुशियों के पर्व भी कहा जाता है। आध्यात्मिक रूप से दिवाली का त्योहार 'अंधकार पर प्रकाश की विजय' को दर्शाता है। दिवाली के पर्व पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश (Lord Ganesh) की विशेष पूजा अर्चना होती है। इसके पीछे की मान्यता यह है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा करने से धन के साथ साथ सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है।
#DiwaliPujaSamagri2021