महादेव और पार्वती के पूजन के लिए सावन के महीने से श्रेष्ठ और क्या हो सकता है. इस पूरे महीने में महादेव के तमाम भक्त भगवान की पूजा के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंच जाते हैं. 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. आज 26 जुलाई को पहला सोमवार है. शास्त्रों में सावन के सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. महादेव के तमाम भक्त इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित व्रत रखते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सावन के महीने में जितना महत्व सोमवार का है, उतना ही मंगलवार का भी है. कहा जाता है कि यदि किसी के वैवाहिक जीवन में कोई समस्या हो, या विवाह में कोई अड़चन आ रही हो या संतान सुख प्राप्त न हो तो उसे मंगला गौरी का व्रत मंगलवार के दिन रखना चाहिए और माता पार्वती का पूजन विधि विधान के साथ करना चाहिए. 27 जुलाई को सावन का पहला मंगलवार पड़ रहा है. जानिए इस व्रत से जुड़ी खास बातें. वीडियो में जानें मंगला गौरी 2021: मंगला गौरी पूजन सामग्री ।
What can be better than the month of Sawan to worship Mahadev and Parvati. In this entire month, all the devotees of Mahadev reach the temples from early morning to worship the Lord. The month of Sawan has started from 25th July. Today is the first Monday on 26th July. The special significance of Monday of Sawan has been told in the scriptures. All the devotees of Mahadev keep a fast dedicated to Bholenath and Mata Parvati on this day. It is believed that by doing this all the wishes of the devotees are fulfilled.Mangala Gauri 2021: Mangala Gauri Pujan Samagri.
#MangalaGauriPujanSamagri