Washington Sundar's bad luck has inspired a string of funny memes not just from the fans but also a couple of Indian cricketers. The left-handed batsman was left stranded on 96* after India lost three wickets in five balls to be all out on 365 as the 21-year old fell agonisingly short of his maiden Test hundred.
भारत ने इंग्लैंड टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पारी और 25 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर मात्र 4 रनों से अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए। वे शतक की तरफ आसानी से बढ़ रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल के रनआउट होने के बाद भारतीय पारी जल्दी ही सिमट गई।
#WasimJaffer #WashingtonSundar #MohammedSiraj