क्षिप्रा नदी में पानी हो रहा विस्फोट, आग के साथ 10 फीट तक ऊपर उछला पानी, मचा हड़कंप

Bulletin 2021-03-07

Views 22

उज्जैन: सांवेर रोड स्तिथ क्षीप्रा नदी के त्रिवेणी घाट स्टॉप डेम के पास बने नए घाट के सामने नदी में 26 फरवरी से लगातार धमाके होने की सूचना मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। आस पास के रहवासियों की माने तो विगत 10 दिनों से नदी में से अचानक विसोफ्ट हो रहे है और पानी आग व धुआं उगल रहा है। जिसके वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाये है, इतने बड़े घटना क्रम में अभी तक किसी जिम्मेदार ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया है, ना ही क्षेत्र में किसी तरह से आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया 13 मार्च को शनिचरी अमावस्या भी है जिसमें हजारों श्रद्धालु आस्टा की डुबकी लगाने घाट पर पहुचते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS