खतरे के निशान से 71 सेंटीमीटर ऊपर बह रही शारदा नदी

Bulletin 2020-08-12

Views 12

लखीमपुर खीरी-पहाड़ी इलाकों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को जहां शारदा नदी खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी वही मंगलवार को वह खतरे के निशान से 71 सेंटीमीटर ऊपर बहनें लगीं। शारदा नदी के जलस्तर में आए उफान के चलते नदी के किनारे बसे कई गांवों की दहलीजों तक बाढ़ का पानी जा पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। उधर पहाड़ी नदी मोहाना में बढ़े जलस्तर के चलते चंबरबोज बिलैया रोड को बाढ़ के पानी ने क्राश कर दिया है।पहाड़ी इलाकों पर हो रही मूसलाधार बारिश के बाद शारदा नदी उफान पर चल रहीं हैं। बता दें कि नदी में उफान पर आने के चलते शारदा नदी की बाढ़ के पानी ने कुछ दिनों पहले मझगई क्षेत्र के कुंवरपुर कला से खाले पुरवा जाने वाले रोड पर बने रपटा पुल की साइडों को काट दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों का गांव से संपर्क कट गया था। उधर सुहेली में बढ़े जलस्तर के चलते उसकी बाढ़ का पानी दुधवा जंगल के कई हिस्सों में जा घुसा है। बता दें कि हर साल बारिश के सीजन में नदी में आने वाले उफान के कारण जहां सैकड़ों एकड़ जमीन व उस पर खड़ी फसल कटान की भेंट चढ़ जाती है। बाढ़ व कटान के चलते हजारों ग्रामीण बेघर हो जाते हैं। बाढ़ व कटान से दुधवा टाइगर रिजर्व का जंगल भी अछूता नहीं रहता। सहेली के उफान पर आने के चलते जंगल में पानी भरने लगा है जिससे दुधवा के दुर्लभ वन्य जीवों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।रविवार को जहां शारदा नदी खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर चल रही थीं। वहीं मंगलवार को वह खतरे के निशान से 71 सेंटीमीटर पर पहुंच गई। नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते हैं ग्रामीणों मे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS