कांधला थाना क्षेत्र के गांव डांगरौल के इ विद्यालय में दो फुट लंबा सांप निकला जिसकी वजह से गांव के लोगों के बीच में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में घुसे सांप को डंडे के सहारे से सांप को पास के जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है। कि प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी ना होने के कारण यह सांप विद्यालय प्रांगण में घुस आया है, और मामले को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी विद्यालय प्रांगण की चारदीवारी कराने को तैयार नहीं है। जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है