आगर-मालवा। उज्जैन लोकायुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को सरकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद जायसवाल के नगर की जयसवाल कॉलोनी के साथ ही बाजार में स्थित कपड़ा दुकान और ग्राम दमदम स्थित गरबा फार्म हाउस पर छापे की कार्रवाई की गई थी। जिसमें लोकायुक्त टीम को प्रबंधक के घर से कई दस्तावेज मिले हैं। जिनके आधार पर लोकायुक्त संस्था प्रबंधक रमेश चंद जायसवाल की बेनामी संपत्ति और बैंकों में जमा धन के बारे में पड़ताल कर रही है। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है प्रबंधक के पास और भी संपत्ति मिलने की संभावना है।