शाजापुर में जिला प्रशासन की टीम ने दूध डेयरी एवं मावा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। मैजिक सेपल मशीन के द्वारा मौके पर सैंपल लिए गए। इस दौरान शाजापुर तहसीलदार डॉक्टर मनोहर खाद्य विभाग के अनिल कामले सहित लोग अधिकारी मौजूद रहे।