शाजापुर। शुजालपुर मकृषि उपज मंडी परिसर में उपज की नीलामी होने के बाद किसानों को अधिक दाम में फसल खरीदने का लालच देकर नियम विरुद्ध उपज मंडी परिसर से बाहर ले जाकर खरीदने का अवैधानिक काम कर रहे लोगों को रोकने पर मंडी कर्मचारियों के साथ दादागिरी की शिकायत पर कार्रवाई का पत्र मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने पुलिस थाना प्रभारी को सौंपा है। शुजालपुर मंडी इलाके में कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों को घोष विक्रय में उपज की नीलामी के बाद कुछ लोग अधिक दाम देने का झांसा देकर उनकी उपज के अनुबंध को निरस्त कराकर उपज मंडी परिसर से बाहर ले जाकर खरीदी व तोल कार्य करा रहे है। इससे शासन को मंडी राजस्व का नुकसान हो रहा है। यह कार्य अवैधानिक गतिविधि की श्रेणी में आने के बाद ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। कुछ दिन पूर्व कृषि उपज मंडी परिसर में इसी तरह उपज खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं को रोकने का प्रयास मंडी कर्मचारी चंदर सिंह परमार, मंडी निरीक्षक गोपाल पाटीदार द्वारा रोकने की कोशिश की गई। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।