मंदसौर। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प कृषि उपज मंडी के विषय में जानकारी देते हुए बताया की 15 अप्रैल से कृषि उपज मंडियों में लिमिटेड काम किया जाएगा शुरू की जाएगी। किसानों के सौदा पत्रक वाले किसान फसल गेहूं और लहसुन बेचने जा सकते हैं जिसे लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारियां। किसानों को सौदा पत्रक के साथ मुंह पर मास्क लगाएं, खाने पीने की चीज, साबुन साथ में लेकर आना पड़ेगा। मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर कार्य होगा मंडी सचिव की रहेगी जवाबदारी |