मन्दसौर कृषि उपज मंडी में लगातार हैम्माल यूनियन द्वारा हर तीसरे और चौथे दिन नये-नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बन रहे आज भी कृषि उपज मण्डी 300 से 400 हैम्मालो ने मिलकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनायें गये जिसमें अध्यक्ष कल्लू टंकी गुर्जर और उपाध्यक्ष असलम पहलवान खानपुरा को बनाया गया है।