सीतापुर के खैराबाद वार्ड कटरा के मोहल्ला अर्जुनपुर में विगत 1 मार्च से अपना आवास प्रशासन के द्वारा बिना सूचना दिए तोड़ जाने के विरोध में विधवा सावित्री देवी आमरण अनशन पर बैठी है तथा आज चौथे दिन भी उसका आमरण अनशन जारी है इस संबंध में सीएससी खैराबाद की टीम के डॉ अनिल पंकज व अन्य साथियों के द्वारा जब कल की भांति उसके स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।सावित्री देवी की लगातार स्वास्थ्य गिरता जा रहा है।