Sri Lanka: Air Show में Indian Fighter Jets का करतब देखकर हैरान हुए लोग | वनइंडिया हिंदी

Views 76

As a part of 70 anniversary of the establishment of Sri Lankan air force, an Air Show was organized on a grand scale in the skies of Colombo. In keeping with the long years of close interaction and camaraderie between India and Sri Lanka and also between the Sri Lanka Air Force and the Indian Air Force, the event saw IAF aircraft soaring.

श्रीलंका वायुसेना के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर एक एयर शो का आयोजन कर रहा है. श्रीलंका में ऐसा भव्य आयोजन पहली बार हो रहा है. भारतीय वायुसेना और नौसेना के कुल 23 विमान इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं. इसकी शुरुआत 2 मार्च से हो गई है. इस एयर शो में भारत के तेजस, सारंग और सूर्यकिरण ने आसमान में अपने कर्तव्य से लोगों का मन मोह लिया. रतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम ने कोलंबो में शानदार एयर डिस्प्ले भी किया है.

#SriLanka #IndianAirForce #Ranbankure #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS