India Vs Sri Lanka 2nd T20 : Sri Lanka wins Toss, India to Bat first | वनइंडिया हिंदी

Views 14

Sri Lanka wins the toss and invite India to bat first. India will be eyeing to seal the three-match T20 series when they take on Sri Lanka for the second T20 International at the Holkar Stadium, Indore. to be played at the Holkar Stadium at Indore on Friday. Following up on the massive 93-run win at Cuttack on Wednesday, India, led by Rohit Sharma in the absence of Virat Kohli, would be looking to display yet another commanding display against a Sri Lanka side that has been by and large been out of sorts through the entire tour.

भारत बनाम श्री लंका दुसरे टी 20 मैच में लंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है . भारत और श्रीलंका की टीमें आज इन्दौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में उतरेंगी.एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी तो दूसरी तरफ श्रीलंका टीम इस मैच का जीतकर खुद को सीरीज़ में बनाए रखने का प्रयास करेगी. भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं जिन्हें विराट कोहली की अनुपस्थिति में ये अवसर मिला है. हालांकि टीम इंडिया उनके नेतृत्व में कटक टी20 में शानदार विजय हासिल करने में सफल रही थी लिहाजा ना सिर्फ रोहित बल्कि पूरी टीम के हौसले बुलंद होंगे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS