घर में हर रोज पूजा-अर्चना के लिए अगरबत्ती या धूप का प्रयोग करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अगरबत्ती को पूजा-पाठ में प्रयोग में लाने के लिए मान किया जा रहा है। दरअसल में अगरबत्ती को ना प्रयोग करने के लिए दो तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। पहला वजह एक मान्यता पर आधारित है तो दूसकी वैज्ञानिक कारण देती है। बात करें धार्मिक मान्यता की तो ऐसा कहा जा रहा है कि अगरबत्ती में बांस का प्रयोग होता है जिसका शास्त्रों में उपयोग वर्जित है। पूजा-पाठ में बांस के प्रयोग की मनाही है। इसके पीछे वजह बताई जाती है कि मौत से बाद अर्थी में बांस की लकड़ी का प्रयोग होता है इस वजह से इस लकड़ी को पूजा में इस्तेमाल नहीं करते हैं। शास्त्रों में ये भी कहा गया है कि बांस को जलाने से पितृ दोष लगता है। इसके अलावा इसे इस्तेमाल ना करने के लिए कई वैज्ञानिक कारण भी है। कहा जाता है कि बांस में हेवी लेड और मेटल पाया जाता है। ये जलने पर खतरनाक ऑक्साइड बनाता है जो सांस के लिए खतरनाक होता है। अगरबत्ती या धूपबत्ती पूजा में क्या जलाना है सबसे बेहतर ।
#AgarbattiYaDhoopbatti