शाजापुर। सालभर से बंद बीना- नागदा पैसेंजर ट्रेन मंगलवार से शुरू हो रही है। जाएगी। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए फिलहाल यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के साथ दो गुना महंगी टिकट खरीदना होगी क्योंकि लोकल ट्रेन होने के बाद भी संक्रमण काल के चलते एक्सप्रेस गाड़ियों की तरह ही संचालित की जाएगी। ज्ञात रहे बीते साल मार्च में लॉकडाउन के दौरान बंद हुई ट्रेनों को अनलॉक के बाद शुरू तो कर दिया गया लेकिन शाजापुर में ट्रेनों के स्टापेज रद्द कर दिए गए थे। इसे लेकर शहर के सामाजिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी पहल करते हुए रेल सुविधाओं को बहाल करने के लिये ज्ञापन आदि दिए थे। स्टेशन अधीक्षक आरसी मीणा के अनुसार नागदा-बीना ट्रेन की शुरूआत नागदा स्टेशन से होगी, जो मंगलवार दोपहर 1.58 मिनट पर शाजापुर आएगी।