पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान विधुतकर्मी ने बना डाली जुगाड़ बाइक, 7 रुपये में चलती है 35 किमी

Bulletin 2021-02-25

Views 1

इस महंगाई के दौर ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान विधुतकर्मी ने बना डाली जुगाड़ बाइक, 7 रुपये में चलती है 35 किमी,6 घंटे चार्ज करने में खर्च होती है 1 यूनिट बिजली मध्यप्रदेश के बैतूल में अभी एक लाइनमेन की जुगाड़ बाइक चर्चाओं में है। प्रदूषण रहित और बिना पेट्रोल से चलने वाली इस बाइक को देखने बिजली आफिस आ रहे है लोग अगर आपसे कोई यह बोले कि मात्र 7 रुपये में 35 किलोमीटर बाइक चल सकती है तो आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह हकीकत है, और यह कारनामा बैतूल के उषाकांत डिगरसे से नामक व्यक्ति ने कर दिया है। उषाकांत डिगरसे को बाइक चलाने में महंगे पेट्रोल की झंझट से छुटकारा मिल गया है। दरअसल बैतूल के बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ उषाकान्त डिगरसे ने अपनी 18 साल पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर दिया है। उषा कांत ने इस बाइक में 12-12 वोल्ट की 4 बैटरी लगाकर उसमें कंडेनसर लगाकर एक पानी की मोटर लगाई है जिससे यह बाइक अब शानदार तरीके से चलने लगी है। उषाकान्त का कहना है कि उनके पास एक 18 साल पुरानी बाइक थी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS