इन दिनों जनता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से बेहाल हो चुकी है। कई राज्यों में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 100 रुपए पार हो चुका है, और अब धीरे-धीरे डीजल भी शतक लगाने की और बढ़ रहा है। ऐसे में जरा सोचिए कि जब पेट्रोल-डीजल इतना महंगा बिकेगा तो आदमी उसकी एक बूंद भी कैसे यूं ही छोड़ सकता है। इसी मामले एक शख्स ने एक मजेदार वीडियो बनाया है जिसे देखकर भविष्य की चिंता भी होती है और हंसी भी आती है।