दो पक्षों के बीच विवाद में चार घायल ग्राम जबडी में आपसी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों पक्षों के चार व्यक्ति राजेश s/o बापूसिंह 34, नन्दकिशोर s/o बापूसिंह 36, शिप्राबाई 55, बालुसिंह 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के EMT नरेन्द्र मेवाडा तथा पायलेट राकेश मालवीय ने प्राथमिक उपचार देकर चारों घायल व्यक्तियों को कालापीपल अस्पताल पहुचाया। जहाँ से घायलो की स्थिति गंभीर देखते हुए भोपाल हमीदिया हास्पिटल रेफर कर दिया।