शाजापुर के नयापुरा मोहल्ले में कल देर रात अलग-अलग समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते बड़ा विवाद हो गया और जमकर पथराव हुआ। इसमें नयापुरा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन लोग घायल हाे गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया। कुछ लोग तो पुलिस पर भी नाराजगी जता रहे थे। उनका कहना था कि हम तो हमारे घरों में हैं। जो लोग दूसरे मोहल्ले से आकर हमारे घरों पर पथराव करके गए, उन पर कार्यवाही करें और उन्हें पकड़े। जानकारी के अनुसार मीरकलां बाजार स्थित नयापुरा क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10.30 बजे दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि करीब 20-25 मिनट दोनों पक्ष एक-दूसरे के घरों पर पत्थर फेंकते रहे। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों को उपद्रवियों ने क्षति पहुंचाई। हालांकि टीआई अजय तिवारी के अनुसार विवाद बढ़ने के पहले ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। लोगों ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की। बोले जो दूसरे मोहल्ले से आकर घरों पर पथराव करके गए, उन्हें पकड़ो। एक समुदाय द्वारा शिकायत की गई कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ कर विवाद किया जाताहै। इसी के चलते बुधवार रात 10:30 बजे दोनों पक्षों में विवाद हुआ और और शरारती तत्वों ने करीब आधा दर्जन घरों पर पथराव कर दिया। इसमें एक पक्ष के 6 लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों को तितर-बितर कर दिया। कोतवाली टीआई तिवारी के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। फरियादी पक्ष को कोतवाली पहुंचाकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।