जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के नगला हुलासी में घर के पास खाली पड़ी भूमिपर निजी निर्माण कराने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद में गालीगलौज के बाद जमकर मारपीट हुई।
जिसमें लाठी डंडे चले। दोनों पक्ष से चार लोग 80 वर्षीय ब्रजकिशोर व ब्रजकिशोर का पुत्र 40 वर्षीय मनोज कुमार व दूसरा पक्ष से 25 वर्षीय सुनील व 23 वर्षीय नरेंद्र कुमार घायल हो गये। जोकि आपस मे भाई भतीजे बताये गए है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाजुक स्थित को काबू में करने के बाद दोनों पक्ष के चार घायलों को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरो द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में तहकीकात में जुटी हुई है।