सीतापुर: अग्रवाल सभा सीतापुर तथा अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में "कैप्टन मनोज पाण्डेय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन" स्थान केशव ग्रीन सिटी में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद, अंतर जनपद व अन्य 4 राज्यों से प्रतिभागियों में बालक 200, बालिका 40 की संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम संयोजित करने में अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स टीम का विशेष योगदान रहा। अन्नपूर्णा संस्थान संरक्षक पवन सिंह चौहान, अनिल द्विवेदी, मुकेश अग्रवाल, (अध्यक्ष अग्रवाल सभा), नवीन अग्रवाल, (सचिव), डॉ० सुनील सिंह, अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स के सम्मानित साथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर, प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिए पुरस्कार राशि 5100, 3100 व 2100 तथा बालकों के लिए 6 किलोमीटर प्रथम, द्वितीय, तृतीय 7100, 5100 व 3100 की नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।