सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पटैला में तीन दिवसीय उर्स के मौके पर सैय्यद मीर शाह बाबा की अध्यक्षता में उर्स के दूसरे दिन घोड़ों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौड़ प्रतियोगिता में कई जिले के घोड़े ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अनवर शेख सभासद लखनऊ के घोड़े ने प्रथम बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर कल्लू बीएचईएल और तृतीय स्थान पर अहमद प्रतापगढ़ का घोड़ा रहा। घोड़ों की दौड़ दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक था।