सीतापुर में हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही एक बार फिर तत्कालीन एसडीएम राम दरस राम पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे और लहरपुर तहसील के एसडीएम पीएल मौर्या को ज्ञापन देते हुए तत्कालीन एसडीएम राम दरस राम पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक सुरेश राही ने तत्कालीन एसडीएम राम दरस राम पर अपात्रों को रुपए लेकर पट्टा देने का गंभीर आरोप लगाया और तत्कालीन एसडीएम राम दरस राम पर कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि वर्तमान समय में एसडीएम राम दरस राम बिसवां तहसील में तैनात हैं। वही बीजेपी विधायक सुरेश राही ने तत्कालीन एसडीएम राम दरस राम की लहरपुर तैनाती के दौरान कई मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार विधायक ने अपात्रों को पट्टा देने का मामला उठाया है। आपको बता दें कि विधायक तहसील क्षेत्र के नउवापुर गांव के ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर पहुंचे थे। इतना ही नहीं विधायक ने क्षेत्रीय लेखपाल और प्रधान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।