उत्तर प्रदेश के महोबा में चरखारी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण राजपूत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक सब्जी वाले को धमकाते हुए दिख रहे हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बावजूद पार्टी विधायकों के द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए जा रहे बयान रुक नहीं रहे हैं। वहीं विधायक का कहना है कि सब्जी वाला मुस्लिम था और हिन्दू नाम से सब्जी बेच रहा था, जो कि गलत है। विधायक ने हवाला दिया कि कोरोना संकट के बीच जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसकी वजह से हिन्दू भयभीत है। विधायक ने कहा कि सब्जिवाले का नाम रहमुद्दीन है, लेकिन राजकुमार नाम बता रहा था। उसके पास सब्जी बेचने का पास नहीं था, अगर मुसलमान हो तो मुस्लिम नाम ही बताना चाहिए। विधायक ने दावा किया कि कानपुर में 16 सब्जी वाले कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि जिन विधायकों ने बयान दिया है उनपर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्शन लेने की बात कही है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी एक्शन लिया है और नोटिस जारी किया है, किसी भी व्यक्ति को समाज को बांटने वाला बयान देने का अधिकार नहीं है।