शाजापुर: सारंगपुर के समीप किलोदा रोड पर खड़े हुए ट्रैक्टर में बाइक सवार जा घुसा। घटना में बाइक सवार दिव्यांश और हरिओम डॉक्टर गंभीर रूप से घायल जिन्हें हंड्रेड डायल की मदद से जिला चिकित्सालय शाजापुर लाया गया। यहां पर घायल का उपचार जारी है वही हरिओम डॉक्टर की हालत बिगड़ता देख इंदौर रेफर किया गया।