शाजापुर के बेरछा मार्ग पर तिलावद गोविंद के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक से बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सत्तार खान पिता अब्बास खान निवासी बेरछा का बताया जा रहा है जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय शाजापुर में जारी है।