जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। चिकित्सकों ने भी घायल को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। अपना नाम स्माइल पुत्र मीनू निवासी नई बस्ती कांधला बताया है।