अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कंधई पुलिस को चर्चित गल्ला व्यवसायी लूट काण्ड के 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के लगभग 06 लाख 78 हजार 400 रु0, (678400/-रु0) 01 अदद पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा .303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद मारुती अर्टिगा कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार 01. मोनू चौरसिया (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र कमलेश चौरसिया नि0 रेड़ीगारापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 02. कुलदीप चौरसिया (उम्र लगभग 22 वर्ष) पुत्र कमलेश चौरसिया नि0 रेड़ीगारापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 03. शेखर चौरसिया (उम्र लगभग 23 वर्ष) पुत्र रामकेवल चौरसिया नि0 मंगरौरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़। 04. राजेश उर्फ जज्जे तिवारी (उम्र लगभग 28 वर्ष) पुत्र सुरेश तिवारी नि0 अकारीपुर तिवरान थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़। 05. सोनू चौरसिया पुत्र कमलेश चौरसिया नि0 रेड़ीगारापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 06. कमलेश चौरसिया पुत्र रामहरि चौरसिया नि0 रेडीगारापुर।