नीमच के जावद की बंधन बैंक के कैशियर के साथ लूट की घटना के आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाईक पर आए नकाबपोश बदमाश कैशियर के साथ झूमाझटकी कर नगदी से भरा बैग लेकर भाग निकले थे। आरोपियो की तलाश के लिऐ पुलिस जुटी हुई थी, आखिरकार पुलिस आरोपियो तक पंहुच ही गई। एसपी मनोज कुमार राय, के निर्देशन मे जावद थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने अपनी टीम की मदद से 6 आरोपियो को गिरप्तार किया है। पुलिस ने शोहेब पिता शकील, निवासी अठाना, सुरेश पिता रूपलाल तेली, प्रियान्शु पिता राजेश शर्मा निवासी निम्बाहेड़ा, देवराज पिता गोपाल माली निम्बाहेड़ा, सुनील पिता नृसिंह मीणा, चान्दबाईट- मनोज कुमार राय,एसपी