उज्जैन। कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता में 2 साल पुरानी लूट के आरोपी को खंडवा से गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नवागत पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त थानों को संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी हेतु विशेष कार्य करने की हिदायत दी जा रही है। इसके अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रुपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली उ.नि. मनीष लोधा की टीम द्वारा लूट के आओरपियों को पकड़ा गया है। दिनांक 25.12.2018 को दो अज्ञात युवकों ने कृष्ण कुमार से कोयला फाटक के पास मारपीट कर मोबाइल छीन लिया था जिसकी तलाश विगत 2 वर्षों से की जा रही थी। कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष प्रयास करते हुए आरोपी का पता किया एवं ग्राम भड़क गया थाना खंडवा जिला खंडवा से आरोपी अनूप पिता मोहन दास बंजारा उम्र-24 निवासी भड़ग्या थाना खलवा जिला खण्डवा से मोटोरोला मोबाइल बरामद किया। यह मोबाइल घटना के मुख्य आरोपी उज्जैन निवासी राकेश उर्फ जटालू एव जय उर्फ शूटर द्वारा बिक्री किया गया था। आरोपी को पकड़ने में उ.नि. सुरेश कलेश, आर. भुवनेश,आर. दिनेश, म.आर0 नीलिमा सायबर सेल प्रभारी राजामराम वास्कले, आर. विनोद, आर. राजपाल की विशेष् भूमिका रही।