शाजापुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुपाड़ा में मंगलवार को बसंत उत्सव के अवसर पर सामुहिक सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुपाड़ा के प्राचार्य के मार्गदर्शन में पालक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावक, पालकों को बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम से अवगत कराया गया। साथ ही बचों की कापिया भी दिखाई गई। पालक सम्मेलन में विद्यालय सम्बंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। पालक सम्मेलन को संस्था प्राचार्य दिनेश पालिवाल ने सम्बोधित किया। आभार व्याख्याता बाबूलाल फुलेरिया ने माना। इस अवसर पर धनपाल चंद्रवंशी, सत्यनारायण पाटीदार, जगदीशचंद्र पाल, श्रीमती लक्ष्मी बैरागी, श्रीमती उर्मिला पाटीदार, श्रीमती प्रमिला शुक्ला, हर्षा श्रीवास्तव, अभिभावक भगवानसिंह कुमावत, महेश राठौर, संतोष पाटीदार, राकेश फुलेरिया, संतोष सोलंकी, अशोक पाटीदार, कमल हंसवाल आदि उपस्थित थे।