शाजापुर: जिले के ग्राम चोमा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को एक दिन के उद्योगिक भ्रमण पर पर शाजापुर जिले पॉलिटेक्निक महाविद्यालय लाया गया। छात्र/छात्राओं ने मशीनों के कार्य करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझा। इस दौरान चोमा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आत्माराम गुर्जर, विशाल चतुर्वेदी, हरिनारायण भिलाला, अजय सिंह राजपूत व पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर की सपना महाजन गायत्री सिंह, जोगेंद्र भारती, मोहित सिंघल, अंकुर साहू आदि सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।