गुना में 5 महीने की गर्भवती के साथ बदसलूकी, कंधे पर लड़के को बैठाकर 3 किमी घुमाया, डंडे-पत्थर से रास्तेभर की पिटाई

Bulletin 2021-02-16

Views 1

मध्यप्रदेश के गुना में 5 महीने की गर्भवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहां गर्भवती महिला के कंधे पर एक बच्चे को बैठाकर 3 किमी तक ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर नंगे पैर उसका जूलूस निकाला गया, इतना ही नहीं उसे रास्तेभर लाठी-डंडों से पीटते भी रहे और तो और पत्थर भी मारे गए। बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे दूसरे युवक के पास छोड़ गया था। इस बात से नाराज महिला के ससुराल पक्ष ने उसका जुलूस निकाला। गर्भवती महिला गुना के बांसखेड़ी गांव की रहने वाली थी। पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले पति सीताराम मुझे सांगई गांव में डेमा (जिसके घर महिला रह रही थी) के घर छोड़कर इंदौर चला गया। पति ने कहा था कि अब मैं तुम्हें नहीं रख सकता, तुम डेमा के साथ ही रहो। बाद में मेरे ससुर गुनजरिया वारेला, जेठ कुमार सिंह, केपी सिंह और रतन आए और घर चलने के लिए कहा। जब मैंने मना किया, तो मुझे पीटने लगे। मेरे कंधे पर गांव के एक लड़के को बैठा दिया और सांगई से बांसखेड़ी ससुराल तक तीन किलोमीटर तक नंगे पैर ले गए। ससुर और जेठ मुझे घसीटते रहे। डंडे, पत्थर, क्रिकेट के बल्ले से पैरों में मारते रहे। इस दौरान पति ने फोन कर अपने परिवार वालों से मुझे छोड़ने के लिए भी कहा, लेकिन उसकी भी किसी ने नहीं सुनी। वीडियो वायरल होने के बाद 15 फरवरी को पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS