मंदसौर: लॉकडाउन के बीच नन्हें बच्चों को कांधे पर बैठाकर रेल की पटरी पर चल पड़ी मजबुर मां

Bulletin 2020-04-23

Views 20

मंदसौर में लॉकडाउन के कारण भले ही सुनसान पड़ा है, लेकिन रेल पटरियों पर जिंदगानी आ जा रही है। रेलवे पटरी पर चलते हुए अपने घरों की तरफ रवाना हुए है रोजी रोटी की जुगाड़ में परदेस से आए लोग। अचानक कोरोना महामारी की धमक में सब कुछ उलट-पुलट कर दिया हैं। अब जान बचाने की होड़ में लोगों के बीच घर लौटने की अफरा-तफरी मची हुई है। जिसमें मजदूर महिलाएं भी रेलवे पटरी पर चलने के लिए मजबूर है, क्योंकि घर तो जाना ही है, आज भी ठोकरें खाकर चिल चिलाती धूप में कोई अपने सामान का बोझ उठाए जा रहा है, तो कोई बहन अपने मासुम भाई को ले जा रही है। मजिल भी काफी दूर है, इनके दुखो को समझकर आँसुओ को पोछने का दावा करने वाले जमीन पर दूर दूर तक नजर नही आए। यह तस्वीर मंदसौर के पिपलिया मंडी की है। यहा जिंदगी का बोझ उठाए पटरीयो के सहारे मजिल तक पहुचने के मकसद की है। रेल पटरियों पर छोटे छोटे दुधमुहे बच्चो सहित महिलाए अपने घर कि मजिलं पुरी कर रहे। यह किसी नेताओं को नही जानते है, क्योंकि यह अपने घर से बाहर शहर मे रोजी रोटी के जुगाड़ मे आए पर महामारी के चलते, रेल पटरियों का सहारा लेकर पैदल ही घर जा रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS