मंदसौर के दलौदा मंडी के पीछे कचरा संग्रह केंद्र के पास कई दिनों से अवैध निर्माण किया जा रहा था। यह जगह ग्राम पंचायत बानी खेड़ी के आधिपत्य में में आती है, कई दिनों से यहां निर्माण कार्य किया जा रहा था। यह दबंग 1 साल पहले दलोदा मंडी के आगे ईदगाह पर भी अतिक्रमण कर चुके थे, जिसे भी पूर्व में तहसीलदार मुकेश सोनी द्वारा हटवाया गया था। अब यह लोग मंडी के पीछे की सरकारी जमीन को अपने अवैध अतिक्रमण के रूप में उपयोग करते हुए बड़े-बड़े गोडाउन बना रहे थे। जिसे कल दलौदा तहसीलदार आशीष राठौर, सचिव ऐन. के ओझा और स्टॉफ की उपस्थिति में पंचनामा कर अतिक्रमण को हटवाया गया है। इससे।पहले अतिक्रमण में कुछ लोगों द्वारा लेन-देन की बात कही गई थी जिसे तहसीलदार मुकेश सोनी ने पंचनामा कर हटवाया था। अब देखना यह है कि प्रशासन इन लोगों पर क्या कार्रवाई करता है।