आगर में नगर पालिका द्वारा राणीसती मार्ग पर चल रहे नाला निर्माण कार्य मे अतिक्रमण बाधक बन रहा है| जिसकी वजह से निर्माण कार्य की गति काफी धीमी हो गई है| इस मार्ग पर बने अधिकांश मकानों की बाउंड्री वाल अतिक्रमण में बनी हुई है जिसके अंदर से बिना तोड़फोड़ किये ठेकेदार को नाला नीकालना पड़ रहा है| नगरपालिका द्वारा करीब 10 लाख की लागत से इस नाले का निर्माण करवाया जा रहा है।