शाजापुर। जिले के अग्रणी महाविद्यालय लीड बीकेएसएन में इन दिनों सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों को कराई जा रही है। इसके लिए हाल ही में विशेष कक्षाओं की शुरुआत की गई है। जिसमें परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन लेकर चयन किया गया है। कक्षा में कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स देंगे। उल्लेखनीय है कि इस तरह का प्रयास जिले में पूर्व में भी कलेक्टर राजीव शर्मा के कार्यकाल में किया गया था। जिसके सकारात्मक परिणाम मिले थे।