Axar Patel removes Joe Root to take maiden Test wickets in Chennai| वनइंडिया हिंदी

Views 204

After missing out in the first Test, left-arm spinner Axar Patel finally got a chance to make his Test debut in the 2nd Test against England in Chennai. He was expected to play in the first Test but an injury before the match ruled him out. Shahbaz Nadeem took his place in the side but did not shine as India lost the match by 227 runs. Axar finally got his chance in the second Test. He failed to contribute with the bat as Moeen Ali dismissed him with a spinning delivery. However, he managed to strike early in the innings for India with the ball in hand. Joe Root has been in magnificent form for England in Test cricket.

चेन्नई टेस्ट में डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल को पहला विकेट मिला. जो रूट के रूप में. बाएँ हाथ के इस स्पिन ऑलराउंडर ने जो रूट को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल किया. अक्षर पटेल की एक गेंद पर जो रूट स्वीप शॉट के जरिये चौका मारना चाहते थे. लेकिन, गेंद बल्ले के उपरी हिस्से पर जाकर लगी और हवा में उठ गयी. आर अश्विन ने एक आसान सा केहक लपक कर जो रूट की छोटी पारी का अंत किया. मामला 11वें ओवर की तीसरी गेंद की है. इंग्लैंड की टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए थे. लिहाजा, यहाँ से कप्तान जो रूट को बढ़िया पारी खेलने की जरूरत थी. चेन्नई की पिच पर गेंद अनचाहा बाउंस के साथ घूम रही थी. ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने किसी और तेज गेंदबाज को छोड़ दोनों तरफ से स्पिन अटैक को लगाया.

#JoeRoot #AxarPatel #Chennai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS