India opener Rohit Sharma has looked in fine touch and has steadied the hosts along with Cheteshwar Pujara after England pacer Olly Stone struck in his first over to remove Shubman Gill for duck. Earlier, India captain Virat Kohli won the toss and elected to bat in the second Test at Chennai's MA Chidambaram Stadium on Saturday.
भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद थे।
शुभमन के आउट होने के बाद रोहित और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की, इस दौरान रोहित ने शानदार पचासा जड़ा।
#IndvsEng #RohitSharma #Day1