लखीमपुर खीरी:-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत इंडियन बैंक इलाहाबाद की शाखा मितौली द्वारा ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मितौली ब्लाक में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषकर गांव स्तर की महिलाएं व पुरुषों को वित्तीय साक्षरता के प्रति प्रेरित करते हुए वर्तमान समय में बैंकिंग जालसाजी से कैसे बचा जाए तथा बैंक की योजनाओं का आर्थिक लाभ लेकर अपनी स्थिति में कैसे सुधार किया जाए इन सब बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर लोगों को प्रेरित किया गया। आरबीआई के लीड डिस्टिक ऑफिसर सागर द्वारा अपने लाइव संबोधन में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को संबोधित कर आरबीआई के प्राविधानों के बारे में समझाया गया ताकि लोग साइबर क्राइम का शिकार होने से बचे और अधिक से अधिक बैंकिंग का लाभ उठाकर अपना भविष्य सुद्रढ़ करे। इस दौरान प्रबंधक भानु वर्मा,प्रबंधक मितौली गौरव कटियार ब्लॉक की एन आर एल एम की लीड टीम व एफएलसी विभाग से रितेश वर्मा आदि मौजूद रहे।