शाजापुर। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत जिला वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता (एफएलसी) श्री के.सी. शर्मा एवं आरसेटी निदेशक श्री एम.एल. वर्मा द्वारा विगत 08, 09 एवं 10 फरवरी को शाजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र अभयपुर, मक्सी एवं कालापीपल में वित्तीय साक्षरता शिविरों के माध्यम से वित्तीय शिक्षा, वित्तीय समावेशन, वित्तीय ग्राहक सुरक्षा, ऋण जागरूकता, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, ए.टी.एम. कार्ड एवं चेकबुक की सुरक्षा, वित्तीय धोखाधड़ी, क्रेडिट अनुशासन एवं सिर्फ औपचारिक वित्तीय संस्थाओ से क्रेडिट क्यो आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की जानकारी देते हुए बताया गया कि 60 साल की उम्र में एक हजार, दो हजार, तीन हजार, चार हजार या पाँच हजार रूपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दी जायेगी। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं।