So once again Virat Kohli’s captaincy is in the news. In the first Test against England at the MA Chidambaram stadium in Chennai, the Indian side was thrashed by 227 runs. The Indian team was outplayed completely in the match, as England stamped their supremacy over their opponents.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 13 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। खेल के तीनों ही पक्ष में इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी नजर आई। कप्तान के तौर पर विराट कोहली द्वारा लिए गए कई फैसलों पर भी सवाल खड़े किए गए
#ViratKohli #INDvsENG #SanjayManjrekar