The Indian Test team has been announced for the 2-match Test series against New Zealand on Friday morning, in which many new faces have been included, including the names of Shreyas Iyer and famous Krishna. Let us tell you that many Indian players have been rested in this Test series like Rohit Sharma, Rishabh Pant, Shami and Jasprit Bumrah. This has been done because all these players have been playing cricket with the Indian team for a long time and have also been a part of the bio bubble for a long time.
शुक्रवार सुबह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है जिसमे कई नए चेहरों को शामिल किआ गया है जिसमे श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। बता दे की इस टेस्ट श्रृंखला में कई भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जैसे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शमी और जसप्रीत बुमराह। ऐसा इसीलिए किया गया है क्युकी ये सभी खिलाड़ी लम्बे समय से ही भारतीय टीम के साथ क्रिकेट खेल रहे है और लम्बे समय से ही बायो बबल का भी हिस्सा है।
#IndvsNZ2021 #ViratKohli #AjinkyaRahane